ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूटरहा थाना प्रभारी का बकावंड प्रेम


०  अभी भी बकावंड में जमे हुए हैं इंस्पेक्टर सिन्हा 
बकावंड। स्थानीय थाना प्रभारी का स्थानांतरण आदेश जारी हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन वे अब तक बकावंड थाना का प्रभार छोड़ने को तैयार नहीं हैं। एसपी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए उनका बकावंड थाने में बने रहना पुलिस विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
सूत्रों के अनुसार एसपी बस्तर शलभ कुमार सिन्हा 26 मार्च को एक आदेश जारी कर जिले के पांच थानेदारों का तबादला किया था। एसपी द्वारा जारी सूची के अनुसार बकावंड थाना प्रभारी डोमेंद्र सिन्हा को यहां से हटाकर अजाक थाना जगदलपुर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह कोतवाली थाना जगदलपुर के निरीक्षक रवि कुमार बैगा को बकावंड का थानेदार बनाया गया है। इसके बावजूद थाना प्रभारी डोमेंद्र सिन्हा अभी भी बकावंड थाने में सभी प्रकार के दायित्वों का निर्वहन करते दिख रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों का कहना है कि जब ट्रांसफर हो चुका है, तो नए टीआई को कार्यभार क्यों नहीं सौंपा जा रहा है? यह मामला अब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही इस पर स्पष्ट कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *