सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की बर्बरता एक बार फिर सामने आई है। जगरगुंडा थाना क्षेत्र के आश्रित गांव बैनपल्ली में सोमवार दोपहर उपसरपंच मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। माओवादी बिना वर्दी के पहुंचे और दिनदहाड़े उपसरपंच को घर से उठा ले गए। फिर जंगल में ले जाकर रस्सी से उसका दम घोंट दिया। इस वीभत्स वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ और जंगल से शव को बरामद कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।
यह हत्या नक्सलियों की उस बौखलाहट और कायरता का प्रतीक है, जो आम जनता के बीच अपने खोते प्रभाव को लेकर सामने आ रही है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नक्सलियों की यह हरकत कायराना और निंदनीय है। यह साबित करता है कि वे अब जनसमर्थन खो चुके हैं और डर फैलाकर शासन करना चाहते हैं। लेकिन सरकार चुप नहीं बैठेगी। इस लड़ाई को हम अंजाम तक पहुंचाएंगे।”