0 मूल निवासियों को हक दिलाने संघर्ष जारी रखेगी आम आदमी पार्टी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने कहा है कि बस्तर में मूल निवासियों के साथ हो रहा अन्याय और धार्मिक कट्टरपंथियों का बढ़ता आतंक लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है। हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद बस्तर में मूल निवासियों को उनके मृत परिजनों के परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार से रोका जा रहा है। यह स्थिति न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि संविधान के मूल अधिकारों की अवहेलना भी है।
समीर खान ने कहा है कि बस्तर की सड़कों पर डेड बॉडी के साथ बैठा परिवार, और उनका दर्द इस बात का प्रमाण है कि शासन और प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद जनप्रतिनिधि पूरी तरह खामोश हैं। प्रशासनिक तंत्र संघर्ष कर रहा है। सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति का पूर्ण अभाव साफ दिखाई दे रहा है। समीर खान ने बस्तर में मूल निवासियों को उनके परंपरागत धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार की पूर्ण स्वतंत्रता दी जाने, धार्मिक कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, जिला प्रशासन को संविधान और न्यायालय के आदेशों के अनुसार निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए आदेशित करने, सरकार की ओर से तुरंत हस्तक्षेप और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है। समीर खान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बस्तर के मूल निवासियों के साथ खड़ी है और जब तक इस अन्याय का अंत नहीं होगा, हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।