जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से करवाएं लागू : जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप

0  जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में दिए निर्देश 

जगदलपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा कि बैठक में विभागों से संबंधित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्याओं और मांगों के लिए जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी बात रखी है। इस पर अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें और जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करवाएं।
सामान्य सभा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने पेयजल की आपूर्ति, नवीन बोर खनन लक्ष्य, जल जीवन योजना प्रारंभ से अब तक की अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय जानकारी, हैंडपंप बिगड़ने की स्थिति में त्वरित सुधार कार्य हेतु मेकेनिक का मुख्यालय में रहवास की स्थिति की जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारी ने वनाधिकार पट्टा एवं वर्षा ऋतु में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण लक्ष्य, तेंदूपत्ता संग्रहण लक्ष्य के विरुद्ध संग्रहण की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति, स्वास्थ्य अधिकारी ने मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए उपायों एवं मच्छरदानी वितरण, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आसपास की सफाई की स्थिति, डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की मुख्यालय में उपस्थिति की जानकारी पर चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य अमला के मरीजों के साथ व्यवहार, अस्पतालों में इंजेक्शन, वेक्सीन, दवाईयों की उपलब्धता और विभाग में कितने एनएचएम व नियमित कर्मचारी अन्यत्र सलग्न हैं तथा स्टॉफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी पर चर्चा हुई। शिक्षा विभाग से स्कूल जतन योजना के स्वीकृत कार्य, निर्माण कार्यों की स्थिति, जर्जर शालाओं की जानकारी, बालिका शौचालय की स्थिति, सरस्वती सायकल योजना की स्थिति, बालिका ड्राप आउट की जानकारी, एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन शालाओं की जानकारी पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के स्कूलों से संबंधित समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को दी। आदिम जाति कल्याण विभाग अनुरक्षण मद में स्वीकृत्ति कार्य की स्थिति तथा पूर्ण-अपूर्ण की जानकारी, पुराने व जर्जर भवन के चिन्हांकन, बालिका आश्रम छात्रावासों में महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जानकारी दी गई। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत आवेदनों, लाभांवितों की जानकारी दी गई। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की पूर्णता, आगामी सत्र हेतु बच्चों के सर्वे एवं दर्ज संख्या की स्थिति, कृषि विभाग द्वारा आगामी खरीफ फसल उत्पादन हेतु उपचारित बीज, खाद की उपलब्धता, वितरण एवं विभाग द्वारा क्रियांवित समस्त योजना की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी, उद्यानिकी विभाग चिराग योजना की स्थिति की जानकारी दी गई। साथ ही 15वें वित्त आयोग जिला पंचायत विकास योजना, वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के सबंध में चर्चा की गई।मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की मांगों और उनके क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करें। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, जिला पंचायत के अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *