जगदलपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव ने नकटी सेमरा पंचायत के मांझीपारा में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस कार्य के लिए 14.06 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। लंबे समय से स्थानीय लोगों की इस सड़क की मांग को अब पूरा किया जा रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, जनपद सदस्य श्रीती शर्मा, सरपंच पद्मनी नाग और उपसरपंच गणेश नागवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक किरण देव ने कहा कि भाजपा सरकार में हर क्षेत्र का समग्र विकास प्राथमिकता है। जनता की मांग के अनुरूप लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। नकटी सेमरा की यह सड़क स्थानीय जनता की पुरानी मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मनोहर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, सीईओ अमित भाटिया, मंडी बोर्ड के श्री खेरानी, राधे पन्र्दे, तपन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।