बस्तरिहा युवा भी भरेंगे अब आसमान में उड़ान

० एवियेशन की गतिविधियां देखी मेयर संजय पांडे और डीईओ बीआर बघेल ने 
जगदलपुर। बस्तर संभाग की पहली और एकमात्र एवियशन एकेडमी स्काई विंग्स एवियेशन एकेडमी जगदलपुर में विमानन क्षेत्र में रोजगार के विविध अवसरों के संबंध में आज जिले के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों व कॅरिअर परामर्श में रुचि रखने वाले सभी को आमंत्रित किया गया था।
विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक विमानन क्षेत्र में करियर व रोजगार की असीम संभावनाओं को देखते हुए करियर मार्गदर्शन व परामर्श का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगदलपुर संजय पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता , जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण दास उपस्थित रहे। संस्था में अध्यनरत छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें अपनी पहली उड़ान हवाई मार्ग से हैदराबाद जाने के बारे में बताया। स्काई विंग्स एवियेशन एकेडमी की संचालिका सुदत्ता दास ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और पत्रकारों को अवगत कराया कि बस्तर जैसे आदिवासी अंचल से भी लड़के व लड़कियां विमानन क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। भविष्य में सभी छोटे छोटे शहर विमान सेवाओं से जुड़ेंगे तब यहां के बच्चों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बहुत सारे रोजगार के अवसर खुलेंगे। 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इस क्षेत्र में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करके आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में इस संस्था में अध्ययनरत सभी छात्राओं ने अतिथियों को बताया कि उन्हें इस कोर्स करने में बेहद खुशी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *