जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ नक्सलियों के लिए अब सुरक्षित नहीं रहा। बीहड़ इलाके में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन मंगलवार को एक अहम मोड़ पर पहुंचा, जब फोर्स ने हेलीकॉप्टर से 500 जवानों को उतारकर पहाड़ पर कब्जा कर लिया। अब तक इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स शामिल थी, लेकिन अब बिहार और झारखंड के सेंट्रल सुरक्षाबल भी मैदान में उतर चुके हैं।
करीब 40 से 45 डिग्री तापमान और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में डटे 10 से 12 हजार जवान नक्सलियों को चारों ओर से घेर रहे हैं। ऑपरेशन के दौरान तेज गर्मी के कारण कई जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हुए, वहीं दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी से घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है।
फोर्स के अफसरों ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन अभी नहीं रुकेगा। कर्रेगुट्टा के अलावा आसपास के दो और पहाड़ों पर भी फोर्स का कब्जा करने की योजना है। वहीं, भोपालपटनम की ओर से भी आवाजाही शुरू करने की तैयारी है।
इस बीच, खुफिया एजेंसी आईबी के चीफ तपन डेका ने छत्तीसगढ़ पहुंचकर अधिकारियों से अहम बैठक की। तय हुआ कि ऑपरेशन को बैकअप देने के लिए अन्य जिलों से और फोर्स भेजी जाएगी। उधर, ऑपरेशन को रोकवाने के लिए तेलंगाना के शांतिवार्ता समिति के सदस्य ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर केंद्र पर दबाव बनाने की मांग की, जिस पर सीएम ने पहल का आश्वासन दिया।