रायपुर। जिले के आरंग में प्रशासन ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जोरदार एक्शन लिया है। मंगलवार रात को नायब तहसीलदार समोदा, गजानंद सिदार और खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में हरदीडीह रेत खदान में छापेमारी की गई। यहां रेत उत्खनन में लगे 1 चैन माउंटेन मशीन और 2 हाइवा वाहनों को जब्त किया गया।
यह जब्ती आरंग थाना के सुपुर्द की गई है, जिससे प्रशासन की सख्त कार्यवाही की दिशा स्पष्ट हो रही है। इस कार्रवाई से प्रशासन ने रेत माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है।
इन दिनों आरंग क्षेत्र में महानदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी लगातार शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ रेत खदानों की अवैध नीलामी भी हो रही है, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को मोटी रकम देने की बात सामने आ रही है।