० करीब आधा दर्जन गांवों को मिली संचार सुविधा
जगदलपुर। अब तक शेष दुनिया से कटे रहे बस्तर संभाग के बीजापुर जिले केआधा दर्जन नक्सल प्रभावित गांव अब देश दुनिया से जुड़ गए हैं। इन गांवों के लोगों को बेहतर संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गूंजेपर्ती गांव में सुरक्षा बलों की मदद से मोबइल टावर स्थापित किया गया है।
बीजापुर जिले का उसूर क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है। उसूर के ग्राम गूंजेपर्ती में मोबाइल टॉवर ने काम भी शुरू कर दिया है। यह गूंजेपर्ती के ग्रामीणों के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के 5-6 अन्य गांवों के लिए भी बड़ी सौगात है। यहां जिओ का मोबाइल टॉवर प्रारंभ हो जाने से ग्रामीणों को बेहतर संचार सुविधा का लाभ मिलने लगा है। जिला बीजापुर के सुदूर ग्राम गूंजेपर्ती, पुजारी कांकेर, चिंगनपल्ली, नेला कांकेर, कमलापुर के ग्रामीणों को संचार सुविधा का लाभ मिल रहा है।
छग शासन की नियद नेल्ला नार योजना एवं केंद्र की यूएसओएफ योजना के तहत 28 अप्रैल को ग्राम पुजारीकांकेर में मोबाइल टावर की सुविधा शुरू की गई है। मोबाइल टावर की स्थापना से ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलना संभव हो गया है। साथ ही मजबूत नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण अंचल के पढ़ने वाले छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे लाभ मिलेगा। क्षेत्र में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन की सुविधा के साथ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय निवासियों को अब अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने में आसानी होगी। वर्तमान समय में मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत और सुविधा को देखते हुए क्षेत्र में संचार के सुदृढ़ीकरण के लिए मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर संचार सुविधा मिलेगी और वे देश-विदेश से जुड़ सकेंगे। इसके अलावा यह कदम क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।