बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में तीन युवक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के पेंडारी गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने गए थे और रात के समय लौटते हुए पेंडारी गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जो सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही गिर गए। बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि हेडलाइट भी बुरी तरह टूट गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, तीनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।