रायपुर। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन का 8वां दिन जारी है, और जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के बड़े लीडरों को घेर रखा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया अब नजदीक है, लेकिन कुछ नेता और दल माओवाद का समर्थन कर रहे हैं। खासकर तेलंगाना की एक पार्टी, जो ऑपरेशन को रोकने की अपील कर रही है, पर हमला करते हुए साहू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से लक्ष्य तय किया है और ऑपरेशन रुकने वाला नहीं है। उनका कहना है कि मार्च 2026 तक पूरा प्रदेश नक्सल मुक्त हो जाएगा।
इस बीच, सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों के आसपास बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया है और हेलीकॉप्टर से इलाके की निगरानी की जा रही है। यहां नक्सलियों के बड़े लीडरों के छिपे होने की संभावना है, जिस कारण इलाके में घेराबंदी और सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा बलों ने हाल ही में तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।