वन विभाग की बड़ी कार्रवाई! हिरण के सिंग के साथ दो शातिर शिकारी गिरफ्तार…

० मोवा में मचा हड़कंप, वन विभाग ने तड़के छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोचा

रायपुर। मोवा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी और धमाकेदार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरण के सिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारियां उस वक्त हुईं जब वन विभाग को गश्त के दौरान एक सटीक सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यासिर खान और फराज खान को पकड़ लिया। आरोपियों के पास एक सफेद बोरी थी, जिसमें हिरण का सिंग छुपाया गया था।

गोलमोल जवाब देने लगे आरोपी, शक और गहरा हुआ

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे, जिससे वन विभाग की टीम को उनकी कुत्सित मंशा पर और शक हुआ। आरोपियों ने जिस तरह से अपनी बात रखी, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि यह कोई साजिश हो सकती है।

वन विभाग का तगड़ा ऑपरेशन – सिंघम की टीम ने दबोचा शिकारी

इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राव के मार्गदर्शन में किया गया। रायपुर वन मंडल अधिकारी और संयुक्त वन मंडल अधिकारी रायपुर की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम के रेंजर सिंघम दीपक तिवारी और उनकी टीम ने एक्शन में रहकर इस कार्रवाई को सफल बनाया।

सख्त कार्रवाई की तैयारी – क्या और खुलासे होंगे?

वन विभाग की टीम ने आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और पूरे नेटवर्क को पकड़ने की योजना बनाई है। बीएफओ अमृतपाल, भूपेंद्र खैरवार, दीपक वर्मा, और गोस्वामी सहयोगी यशपाल ने भी इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि वन्यजीवों का शिकार करने वाले किसी भी आरोपी को बचने का मौका न मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *