० कांग्रेस की बयानबाज़ी पर भाजपा का पलटवार, झीरम से तुलना पर उठाए बड़े सवाल
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश में सियासी संग्राम तेज हो गया है। एक ओर कांग्रेस इस हमले को लेकर केंद्र सरकार की सुरक्षा चूक पर सवाल दाग रही है, तो दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस पर पाकिस्तानी स्क्रिप्ट पढ़ने का आरोप लगा रही है। आज भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस नेता बेबुनियाद और गैरजिम्मेदार बयान दे रहे हैं। खरगे, सिद्धरमैया, वाड्रा और भूपेश के बयान वही हैं जो पाकिस्तान दोहराता है। भूपेश बघेल के बयान को पाकिस्तान का रक्षा मंत्री उठा लेता है! क्या कांग्रेस अब पाकिस्तान की भाषा बोलने लगी है?
भूपेश बघेल की झीरम घाटी से तुलना पर भाजपा भड़की
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम हमले की तुलना झीरम घाटी कांड से करते हुए कहा था झीरम में भी नाम पूछ-पूछकर मारा गया था, पहलगाम में भी यही हुआ। पुलिस और अर्धसैनिक बल वहां भी नदारद रहे।
इस पर संतोष पांडेय का सीधा सवाल –कांग्रेस को बार-बार आतंकी घटनाओं की तुलना कर क्या संदेश देना है? क्या वे देश की पीड़ा पर राजनीति करना चाहते हैं?
धर्म पूछ-पूछ कर मारा पर भड़की भाजपा
भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने सिर्फ धर्म पूछकर मारे जाने को मुद्दा बनाया है।
इस पर भाजपा का तीखा पलटवार करते हुए कहा कि देश शोक में डूबा है और कांग्रेस धर्म का जहर घोल रही है! जब सवाल सुरक्षा व्यवस्था का हो, तो धर्म की राजनीति क्यों?
कांग्रेस का पलटवार – सवाल पूछना देशद्रोह नहीं
कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा हमने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। शोक व्यक्त किया है। लेकिन अगर हम इंटेलिजेंस फेलियर पर सवाल उठाते हैं तो क्या हम गद्दार हो जाते हैं? जवाब तो देना पड़ेगा।