प्राथमिक शाला खैरगुड़ा में प्रतिभा सम्मान और वार्षिक उत्सव का आयोजन


0  स्कूल के बच्चों को कराया गया न्योता भोज भी 
जगदलपुर। बस्तर ब्लाक की ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा की प्राथमिक शाला खैरगुड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह सह वार्षिकोत्सव एवं न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शकुंतला कश्यप ने अपने संबोधन में प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के शिक्षकों और बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। श्रीमती कश्यप ने आगे कहा कि शिक्षकों और बच्चों को इसी तरह मेहनत और लगन से काम कर अधिक से अधिक बच्चों का चयन कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सभी स्कूलों में होने चाहिए ताकि बच्चों को प्रोत्साहन और प्रेरणा मिल सके। श्रीमती कश्यप ने शिक्षकों, बच्चों और उनके पालकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विकास खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने शिक्षकों और बच्चों को नवोदय विद्यालय में चयन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस संस्था के बच्चे, शिक्षक और पालक जागरूक हैं और इसी का परिणाम है कि बच्चे नवोदय विद्यालय और एकलव्य जैसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में चयनित होकर प्रवेश ले रहे हैं। श्रीमती देवांगन ने शाला संग्रहालय की भी प्रशंसा की, जहां विलुप्त होती पारंपरिक वस्तुओं और संस्कृति को संजोया गया है। सरपंच ईस्पर मंडावी ने प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। सरपंच श्री मंडावी ने ग्राम पंचायत की ओर से शिक्षकों को सम्मानित भी किया। सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शकुंतला कश्यप, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, मंडल अध्यक्ष सुखदेव मंडावी, सरपंच ईस्पर मंडावी, उपसरपंच सामबती ठाकुर, जनपद सदस्य समली कश्यप, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, एबीईओ सुशील तिवारी, बीआरसी अजंबर कोर्राम, सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर, प्रधान अध्यापक छन्नूराम मंडावी, इंदुमती, रामनिवास देहारी, राजेंद्र सिंह, हिरेंद्र देवांगन, मनोज कुमार ठाकुर संजय ठाकुर,नरेश ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, लखेश्वर ठाकुर, जंयती ठाकुर, कुसुमलता, बालमती, उर्मिला, सुदनी, जगरू कश्यप, बलदेव ठाकुर, उर्धश्वर ठाकुर, त्रिनाथ गिरी, बोगलू, पारो, गोमती ठाकुर, मोहनबती, भूषण बघेल और अन्य गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *