रायपुर। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोपेड चोरी के शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे शहर में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
चोरी की घटनाओं का सिलसिला:
दो अलग-अलग मामलों में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पहली शिकायत 8 मार्च 2025 को विरेन्द्र कुमार देवांगन ने दर्ज कराई थी, जिसमें उनकी पल्सर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। दूसरी रिपोर्ट 17 अप्रैल 2025 को सुरेश कुमार ने दर्ज कराई थी, जिसमें उनकी होंडा साइन क. चोरी हो गई थी। इन दोनों मामलों में खमतराई पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।
मुखबिरी और पुलिस की रणनीति:
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने करन यादव नामक एक आरोपी को रामेश्वर नगर, भनपुरी से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद करन ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों लोकेश साहू, विक्की दिवाकर और अमन यादव के साथ मिलकर उरकुरा इलाके में कई मोटरसाइकिल चोरी कर चुका था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
बरामद मोटरसाइकिलों की सूची:
बजाज पल्सर एनएस (CG 04 NR 9756)
होंडा साइन क. (CG 04 MU 0838)
एचएफ डीलक्स (CG 04 CA 0634)
स्प्लेंडर (CG 04 CN 2544)
गिरफ्तार आरोपी:
विक्की उर्फ भावेश दिवाकर (19 साल, खमतराई)
अमन यादव (19 साल, बिहार निवासी, बीरगांव, रायपुर)
करन यादव (19 साल, दुर्ग निवासी, खमतराई)
लोकेश साहू (24 साल, गुढ़ियारी, रायपुर)