रायपुर। आज राजधानी रायपुर में उत्कल गौरव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की जयंती पर नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान और जोन क्रमांक 4 के सहयोग से महिला थाना के पास स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर संक्षिप्त पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे ने राजधानीवासियों की ओर से मधुसूदन दास को सादर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि संतोष हियाल सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, नवयुवक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। कार्यक्रम के माध्यम से उनके आदर्शों और देशभक्ति की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।