रायपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शासकीय आरडी तिवारी स्कूल में 1.60 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और प्रार्थना शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को छत्तीसगढ़ का आदर्श स्कूल बनाने का संकल्प लिया।
राजेश मूणत ने की स्कूल विकास के लिए ऐतिहासिक घोषणा
राजेश मूणत ने इस अवसर पर ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि शासकीय आरडी तिवारी स्कूल को छत्तीसगढ़ का आदर्श स्कूल बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि वे रायपुर पश्चिम क्षेत्र के हर सरकारी स्कूल को शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, स्मार्ट क्लासरूम, और साफ-सुथरे परिसर देने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा, सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, अच्छे अध्ययन वातावरण और स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
स्कूल परिसर में होगा व्यापक विकास
इस कार्यक्रम में 1.60 करोड़ रुपये से आरडी तिवारी स्कूल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, सेप्टिक टैंक निर्माण, छत और दीवारों की मरम्मत, खेल मैदान का विकास, तथा स्कूल की सुरक्षा के लिए सरहदी दीवार की ऊंचाई बढ़ाने जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, स्कूल की छत, फॉल्स सिलिंग, टाइल्स और पाइपलाइन की मरम्मत भी की जाएगी।
महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौड़ का जोरदार समर्थन
महापौर मीनल चौबे ने इस मौके पर जोन 5 के कमिश्नर को निर्देशित किया कि स्कूल के सुरक्षा कामों को प्राथमिकता दी जाए और गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल के खेल मैदान का विकास तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा। वहीं सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने राजेश मूणत को विकास पुरुष बताते हुए उनके प्रयासों को सराहा और विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजेश मूणत की विशेष पहल – विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार
पूर्व मंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए घोषणा की कि जो छात्र प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें स्कूटी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे परिणाम हासिल करें।
संकल्प – रायपुर को बनाएं साफ-सुथरा और सुंदर
राजेश मूणत ने रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत करने का भी ऐलान किया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया कि बैनर और पोस्टरों से शहर को बदरंग बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं, स्थानीय पार्षद, और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने इस महान कार्य का समर्थन किया और मूणत की विकास योजनाओं को सराहा।