वायुवीर बनेंगे बस्तर जिले के विद्यार्थी, डीईओ बघेल ने लगवाए स्कूलों में शिविर

खंड शिक्षा अधिकारी

०  शालेय विद्यार्थियों में दिखा गजब का उत्साह 
जगदलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल अब हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को वायुवीर बनवाने की पहल कर रहे हैं। कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में डीईओ बीआर ने इसके लिए जिले स्कूलों में विशेष कैंप का आयोजन करवाया है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के रूप में भर्ती करने की मुहिम छेड़ी गई है। इस मुहिम को बस्तर जिले में पूरी तरह सफल बनाने जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। जिले के स्कूलों में कैंप लगवाकर 50 और 100 के समूहों में विद्यार्थियों वायुवीर के वित्तीय पैकेज, सैन्य जीवन का अनुभव करने के सुनहरे अवसर, भारतीय वायुसेना में जीवन, चयन, कैरियर और अन्य पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसमें 17 से 21 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। ये कैंप 21 अप्रैल को जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में, 22 अप्रैल को सेजेस लेहंडीगुड़ा में, 23 अप्रैल को सेजेस बकावंड में और 24 अप्रैल को सेजेस बस्तर में आयोजित किए गए थे। सभी कैंप में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *