जगदलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान किरण देव ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाले कायर आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दिशा में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने ठोस कार्रवाई भी शुरू कर दी है। श्री देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार भी पूरी संवेदनशीलता के साथ शोक संतप्त परिवारों संग खड़ी है।