0 स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के फिर जिला अध्यक्ष चुने गए अजय प्रताप परिहार
जगदलपुर। कई रूकावटें डाली गईं, प्रशासनिक अड़चनें भी डाली गईं, मगर सारी बाधाओं को पार करते हुए अजय प्रताप सिंह परिहार ने साबित कर दिया कि वे अजेय योद्धा हैं और हमेशा अजेय बने रहेंगे।
आज बुधवार को हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बस्तर जिला के इकाई के अध्यक्ष पद के चुनाव में अजय प्रताप सिंह सिंह परिहार ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है। वोट हासिल करने के मामले में अजय प्रताप सिंह परिहार ने अपने प्रतिद्वंदी को मीलों पीछे छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच पिछले कुछ दिनों से अजय प्रताप सिंह परिहार के खिलाफ में कुछ अनर्गल बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा था। उन्हें अध्यक्ष पद के चुनाव से दूर रखने के लिए विभागीय स्तर पर रोड़े भी अटकाए गए थे। ऐन मतदान के दो दिन पहले पुराने मामले को लेकर अजय प्रताप सिंह परिहार को निलंबित करने का आदेश सीएमएचओ ने जारी कर दिया था। इन तमाम विपरीत हालातों से विचलित हुए बिना अजय विजय पथ पर आगे बढ़ते रहे। आज मतदान हुआ और नतीजे भी आ गए। अजय प्रताप सिंह पारिहार भारी अंतर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। इस जीत ने साबित कर दिया कि अजय तो अजेय योद्धा हैं और सत्य केवल परेशान हो सकता है पराजित नहीं। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों ने आखिर उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार कर ही लिया।