बकावंड। विकासखंड बकावंड के ग्राम बेलपुटी में लगातार 3 माह तक चले बाली मेला का आज समापन हो गया। समापन अवसरपर क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल भी बेलपुटी मेले में पहुंचे थे। ग्राम पंचायत बेलपुटी में लगने वाले बाली मेला समारोह में कोदई माता की पूजा अर्चना की जाती है। ग्राम देवी के रूप में इनकी पूजा अर्चना कर समारोह को मड़ई उत्सव के रूप में मनाया जाता है आज समापन समारोह में विधायक लखेश्वर बघेल शामिल हुए। उन्होंने भी ग्राम देवी कोदई माता की पूजा अर्चना की और सबके मंगल की कामना माता से की। विदित हो कि इस मेले में उड़ीसा प्रांत से प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। इस मेले के दरम्यान स्थानीय लोग अपना व्यापार भी संचालित करते हैं। इस बार भी मेले में मिठाई, खिलौनों और अन्य वस्तुओं की पचासों दुकाने लगी थीं, जहां ओड़िशा से आए लोगों और अंचल के स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। तरह तरह के झूले लगे थे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी चलता रहा। ग्रामीणों ने झूलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया।