जगदलपुर। बीजापुर जिले के तोयनार से फरसेगढ़ सड़क निर्माण ड्यूटी के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए सीएएफ जवान मनोज पुजारी को बस्तर सांसद महेश कश्यप ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सांसद श्री कश्यप ने कहा है कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। बस्तर को नक्सलवाद से मुक्ति मिलकर रहेगी। मनोज पुजारी की शहादत को नमन करते हुए सांसद महेश कश्यप ने प्रार्थना की है कि ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोक-संतप्त स्वजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।