उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में एडवोकेट प्रीमियर लीग के समापन समारोह में हुए शामिल

० डिप्टी सीएम अरुण साव ने एडवोकेट प्रीमियर लीग के विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर किया पुरस्कृत

० प्रतियोगिता में महिला अधिवक्ताओं ने भी खेली शानदार क्रिकेट, जमकर लगाए चौके-छक्के : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर के मिनी स्टेडियम में जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित एडवोकेट प्रीमियर लीग (APL) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री साव ने एपीएल प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, जिला अधिवक्ता संघ ने लगातार तीसरे साल एडवोकेट प्रीमियर लीग का शानदार आयोजन किया है। इसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया। यह जिला अधिवक्ता संघ की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि, अधिवक्ता साथी अपने पेशे में लगातार व्यस्त रहते हैं। उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए क्रिकेट प्रतियोगिता का बेहतरीन आयोजन किया गया है। इससे अधिवक्ता साथियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें प्रोफेशन में इसका लाभ मिलेगा। सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि, इस प्रतियोगिता में पुरुष टीम के साथ महिला टीम ने भी भाग लिया था। महिला टीम का शानदार फाइनल मैच एस आर क्वीन और डिवाइन दिवास के बीच खेला गया, जिसमें एसआर क्वीन की टीम विजेता रही। वहीं पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला एबी वॉरियर्स और बीकेडी जगुआर टीम के बीच खेला गया और बीकेडी टिम इसमें विजयी रही।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊ चंद्रवशी, रवि पांडेय , अनुराग बाजपेयी , दुष्यंत सिंह , ज्योतिंद्र उपाध्याय , अधिवक्ता संघ के सम्मानित पदाधिकारी, अधिवक्ता गण एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *