जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी पीयूष जायसवाल ने जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का लालच देकर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से दो चारपहिया वाहन, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
सारा मामला तब सामने आया जब राम प्रसाद यादव नामक व्यक्ति ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात आरोपी पीयूष से एक सेमिनार में हुई थी, जहां आरोपी ने उन्हें जमीन और शेयर मार्केट के मुनाफे के झांसे में फंसा लिया। आरोपी ने राम प्रसाद को विश्वास में लेकर 1,24,10,000 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा दिए, लेकिन न तो जमीन मिली और न ही शेयर ट्रेडिंग से कोई मुनाफा। जब राम प्रसाद ने पैसे की मांग की, तो आरोपी ने उसे कई खाता चेक दिए, लेकिन वो भी बाउंस हो गए।
इस धोखाधड़ी के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, और आरोपी की तलाश के लिए साइबर टीम और चांपा थाना पुलिस को निर्देशित किया गया। आरोपी की तलाश करते हुए, पुलिस ने सूचना के आधार पर रायगढ़ के पलगड़ा क्षेत्र में घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इस तरीके से कई करोड़ रुपये की ठगी की है और ठगी के पैसों से जमीन, प्लॉट और वाहन खरीदे।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो चारपहिया वाहन, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने उसकी बैंक खातों और अन्य लेन-देन के संबंध में भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।