रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमैन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में कैट का एक प्रतिनिधिमंडल नीलू शर्मा जी से मिला। इस अवसर पर अमर पारवानी ने उन्हें छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने कहा कि कैट की टीम ने नीलू शर्मा जी को बधाई दी और उन्हें छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसे देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए पर्यटन, वन और जल संसाधन विभागों को एकीकृत कार्ययोजना बनानी चाहिए।
मुख्य सुझाव:
-
वन आधारित पर्यटन, महानदी, इंद्रावती नदियों और प्रदेश के प्रमुख बांधों में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाए।
-
प्रदेश के शक्ति पीठों में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए।
-
ईको टूरिज्म, एथेनिक टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, हेरीटेज टूरिज्म, वन्यजीव पर्यटन, और वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाए।
-
स्थानीय निवासियों को नियमित रोजगार मुहैया कराने के लिए होम स्टे और छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों पर जोर दिया जाए और पर्यटन क्षेत्रों में ग्रामीणों को होम स्टे व्यवसाय में प्रोत्साहित किया जाए।
श्री पारवानी और श्री दोशी ने बताया कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया है। इस नीति के तहत इन क्षेत्रों में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए अनुदान का प्रावधान भी किया गया है, जिससे निवेशकों के सहयोग से पर्यटन अधोसंरचना का विकास हो सके। राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों से संपर्क कर इन संभावनाओं का अधिकतम दोहन किया जाए।
श्री शर्मा से मुलाकात में कैट और युवा टीम के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिनमें अमर पारवानी, भरत जैन, शंकर बजाज, नागेंद्र तिवारी, दीपक विधानी, विकास तिवारी, बी.एस. परिहार, और जयराज गुरनानी शामिल थे।