रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC घोटाले को लेकर एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है। CBI की छापेमारी में हुए नए खुलासों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में करप्शन टूरिज्म फल-फूल रहा था। विजय शर्मा ने कहा क्या कांग्रेस अब अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री से पूछेगी कि रिसॉर्ट में बैठाकर PSC के पेपर कैसे सॉल्व कराए जा रहे थे? ये घोटाला नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ एक संगठित धोखा था। जो लोग इस तरह सिस्टम में घुसे, उन्होंने पूरे विभागों को गर्त में पहुंचा दिया।
उन्होंने CBI की जांच को सही दिशा में बताया और कहा कि ऐसे घोटालों को उजागर करना जरूरी है ताकि काबिल युवाओं का हक लुटने न पाए। सिर्फ CGPSC नहीं, बीजापुर में 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर भी उपमुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा नक्सल संगठन के भीतर अब खुद उनके लोग असंतुष्ट हैं। बंदूक के दम पर जो लोग संगठन में घुसे थे, वे अब मुख्यधारा में लौटने की राह खोज रहे हैं। सरकार की रणनीति काम कर रही है।