रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक सनकी बेटे ने सिर्फ 200 रुपए के लिए अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी को भी बेरहमी से पीटा, जो फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
आरोपी की पहचान प्रदीप देवांगन (45) के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता है। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप ने अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे थे। जब मां ने पैसे देने से इनकार किया, तो प्रदीप आपा खो बैठा और पास रखे हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मां की निर्मम हत्या कर दी।
इतना ही नहीं, जब पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने उसे भी हथौड़े से पीटना शुरू कर दिया। इस खौफनाक मंजर को देखकर प्रदीप का 15 वर्षीय बेटा डर के बावजूद हिम्मत जुटाकर बीच में कूदा, हथौड़ा छीना और मदद के लिए दौड़ पड़ा। स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
गंभीर रूप से घायल मां को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्नी का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
फिलहाल उरला पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।