सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी और हौसला बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। राज्य सरकार की प्रभावी पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के लगातार दबाव के चलते 22 कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें एक नक्सली दंपति भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल ₹40 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इन नक्सलियों ने सुकमा एसपी और सीआरपीएफ के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में कुछ बेहद कुख्यात चेहरे भी शामिल हैं — 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर ₹8-8 लाख, 1 पुरुष और 1 महिला पर ₹5-5 लाख, 2 पुरुष और 5 महिला नक्सलियों पर ₹2-2 लाख, और 1 नक्सली पर ₹50 हजार का इनाम घोषित था।
यह आत्मसमर्पण नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, खासतौर पर तब जब सरकार की रणनीति ने जमीन पर असर दिखाना शुरू कर दिया है।
बता दे कि इससे पहले बुधवार को बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों ने 2 इनामी नक्सलियों समेत 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर एक और बड़ी सफलता हासिल की थी। जवानों की तीन अलग-अलग टीमों ने एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के दौरान इन्हें दबोचा था, जिनके पास से बम बनाने की सामग्री और अन्य नक्सली सामान भी बरामद किया गया।