ईडी नहीं, मोदी सरकार की घबराहट का पोस्टर है चार्जशीट – कांग्रेस का वार, दीपक बैज बोले: सत्ता की गुलाम बनी ईडी को भंग करो!

रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करना भाजपा की हताशा और डर का खुला सबूत है  ऐसा कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ईडी अब सत्ता का पालतू औज़ार बन चुकी है, इसका लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई औचित्य नहीं बचा, और इसे तत्काल भंग किया जाना चाहिए।

दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी जिस तीव्रता और स्पष्टता के साथ मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर कर रहे हैं, उससे बौखलाई भाजपा सरकार ने अब ईडी को आगे कर विपक्ष की आवाज़ को कुचलने की साजिश रची है। यह चार्जशीट नहीं, डर की चारदीवारी है कांग्रेस ने करारा पलटवार करते हुए मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

ईडी, सीबीआई, आईटी — सबको हथियार बना लिया है भाजपा ने

दीपक बैज ने कहा भाजपा सरकार यह सोचती है कि ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी संस्थाओं का डर दिखाकर कांग्रेस को चुप करा देगी। लेकिन कांग्रेस न पहले डरी थी, न अब झुकेगी। हम देश की जनता की आवाज़ हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।

नेशनल हेराल्ड: आज़ादी की मशाल, भाजपा की आँख की किरकिरी

दीपक बैज ने नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस की बलिदानी विरासत बताते हुए कहा यह वही अखबार है जिसने भारत छोड़ो आंदोलन के समय अंग्रेजों की आंखों में आंखें डालकर क्रांति की मशाल जलाई थी। जब भाजपा के विचारक अंग्रेजों की चाटुकारिता कर रहे थे, तब कांग्रेस के नायक देश की आज़ादी के लिए जेलों में सड़ रहे थे।

गांधी की हत्या से शुरू हुआ षड्यंत्र आज भी जारी

उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ की विचारधारा का असली चेहरा वही है जो महात्मा गांधी की हत्या से उजागर हुआ था। आज उसी षड्यंत्र को आगे बढ़ाते हुए वे कांग्रेस की विरासत को मिटाने और उसके प्रतीकों को बदनाम करने की चालें चल रहे हैं।

सत्य के मार्ग पर हैं सोनिया-राहुल, यह अग्निपरीक्षा उन्हें और ओजस्वी बनाएगी

दीपक बैज ने कहा सत्य की लड़ाई कभी नहीं हारती। राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश की आत्मा की लड़ाई लड़ रहे हैं, और यह अग्निपरीक्षा उन्हें और अधिक तेजस्वी बनाकर उभारेगी। भाजपा झूठ फैला सकती है, पर सत्य को हिला नहीं सकती। कांग्रेस न रुकेगी, न झुकेगी — बस लड़ेगी और जीतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *