रायपुर। महादेव एप के जरिए देशभर में फैले ऑनलाइन सट्टे के जाल पर रायपुर पुलिस ने जबरदस्त शिकंजा कसा है। राजधानी पुलिस की साइबर टीम ने कोलकाता और गुवाहाटी में एक साथ दबिश देकर 14 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये सटोरिए LOTUS सीरीज़ के तीन बड़े पैनल—L95, LOTUS 651, और LOTUS 656 को ऑपरेट कर रहे थे और कोलकाता-गुवाहाटी से बैठकर पूरे देश में करोड़ों का सट्टा चला रहे थे।
ऑपरेशन ऑनलाइन बस्ट: क्या-क्या मिला?
67 मोबाइल, 8 लैपटॉप, 4 राउटर,
94 ATM कार्ड, 15 सिम कार्ड,
32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सीसीटीवी,
और सट्टे की पूरी हिसाब-किताब की डायरी,
जुमला जब्ती: ₹30 लाख से ज्यादा का सामान!
IPL 2025 बना सट्टेबाजों की फेवरेट लीग, लेकिन पुलिस की रडार में फंस गए!
आईपीएल सीजन के दौरान महादेव एप, Gajanand App, Winpro, Diamond999, Unclebet, Shubhlabh जैसे दर्जनों ऑनलाइन एप्स से 500 से ज्यादा बैंक खातों के जरिए करोड़ों की हेराफेरी चल रही थी। अब तक पुलिस ने 41 सट्टेबाजों को दबोचकर ₹72 लाख से ज्यादा की जब्ती कर चुकी है।
गिरफ़्त में आए सटोरियों की हाई-प्रोफाइल लिस्ट:
कोलकाता रेड:
-
पंकज वासवानी (बिलासपुर),
-
रवि सजनानी (रायपुर),
-
रोशन ठाकुर (बिहार),
-
प्रतीक सोनी (बिलासपुर),
-
संदीप अमरानी (कटनी, मप्र),
-
अंकुल मिश्रा (झारखंड),
-
दीपांशु गुप्ता (झारखंड),
-
ताज्जु मसीह (पंजाब/भिलाई)।
गुवाहाटी रेड:
-
कुशल साहू (बिलासपुर),
-
जीत सिंह (भिलाई),
-
सूजल रूपरेला (रायपुर),
-
अनुराग डहरिया (छिंदवाड़ा),
-
हरदीप सिंह (झारखंड),
-
भानू सिंह राजपूत (आगरा, उप्र)।
पुलिस टीम की सुपर एक्शन में भूमिका:
IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, देवेंद्र नगर थाना, और साइबर रेंज यूनिट की टीम ने देशभर में फैले इस रैकेट को एक ही झटके में जमींदोज कर दिया। ऑनलाइन सट्टा के इस गोरखधंधे को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर लिंक, हर पैनल, हर अकाउंट पर सख्त कार्रवाई होगी।
1500+ बैंक अकाउंट्स फ्रीज | 25 लाख से लेकर 15 लाख तक के पैनल सौदे | करोड़ों की उगाही
इस मामले में और भी संदिग्ध आरोपी चिन्हांकित किए जा चुके हैं, जिन पर आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी। रायपुर पुलिस का यह अभियान ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी डिजिटल क्लीन-अप ऑपरेशन साबित हो रहा है।