बलरामपुर। सरगुजा अंचल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महुआ बीनने गई बुजुर्ग महिला की हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई।
घटना रजखेता गांव के फोकली जंगल की है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला रोज़ की तरह जंगल में महुआ बीनने गई थी, लेकिन इस बार उसका सामना हो गया मौत के साए से एक बेकाबू हाथी से। हाथी ने महिला को बुरी तरह पटका और कुचल डाला, जिससे उसके शरीर के अंग तक क्षत-विक्षत हो गए।
इस हृदयविदारक घटना ने गांव में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों में हाथियों को लेकर दहशत इस कदर है कि लोग अब जंगलों की ओर जाने से डरने लगे हैं।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर समझाइश देने में जुटी है, मगर सवाल ये है कि क्या सिर्फ समझाइश से गांववालों की जान बचेगी?
चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले एक महीने के भीतर इलाके में हाथियों के हमले से 6 लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, वन विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।