कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा से सटे किलम-बरगुम के दुर्गम जंगलों में सोमवार देर रात हुए जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया।
मारे गए नक्सलियों में ईस्ट बस्तर डिवीजन का कुख्यात कमांडर DVCM हलदर और ACM रामे शामिल हैं। इन पर क्रमशः 8 लाख और 5 लाख का इनाम घोषित था। यानी सुरक्षा बलों ने कुल 13 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मुठभेड़ के बाद मौके से AK-47 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक, और माओवादी सामग्री बरामद की गई है। पूरे इलाके में अब भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी बचे हुए नक्सली को पकड़ कर खत्म किया जा सके।
यह ऑपरेशन कोंडागांव DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए इसे नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता बताया है।