रेलवे स्टेशन पर बाल कटवाने को लेकर खून-खराबा! दोस्त ने दोस्त पर चाकू से किया जानलेवा हमला, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली सी बात पर एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया! घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।

पूरा मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर से रायपुर पहुंचे युवकों के एक ग्रुप में बाल कटवाने को लेकर विवाद हो गया। पैसे नहीं होने की बात पर लक्की यादव नामक युवक ने आपा खो दिया और अपने साथी शिवकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। शिवकुमार की जांघ में गहरा जख्म हुआ, जिसे तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

हमले के बाद आरोपी लक्की यादव (निवासी टिकरापारा, बिलासपुर) मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ जयपुर से रायपुर आए थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *