0 कई गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
बकावंड। विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शोक कार्यक्रमों में सहभागिता दी तथा आमजन से सीधा संवाद किया।
विधायक लखेश्वर बघेल जनसमस्याओं को सुना, दुख-संवेदनाएं व्यक्त की और विभिन्न आयोजनों में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। विधायक बघेल की यह जनसेवा मूलक उपस्थिति क्षेत्र में उनके जनप्रतिनिधित्व की भावना को दर्शाती है। लखेश्वर बघेल सतोषा-2, चालानगुड़ा पारा, गोटीगुड़ा पारा, मरेठा पहुंचकर लोगों से मिले अपनी संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। विधायक बघेल का यह मानवीय पहलु क्षेत्रवासियों के बीच उनकी सादगी और संवेदनशीलता का परिचायक है। इस अवसर पर उत्तम नाईक, एम, वेंकट राव, डोमू राम, अर्जुन पांडे, मंगलू राम, बुदरू बघेल, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर एवं समस्त कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।