रंग लाई विधायक अनिला भेड़िया की मेहनत, राजहरा बने बनेगी बायपास सड़क और रिंग रोड

0 शहर के लोगों को मिलेगी हादसों और धूल से मुक्ति 
0  कांग्रेस नेताओं ने माना अनिला भेड़िया का आभार

दल्ली राजहरा। खनिज नगरी दल्ली राजहरा के लोगों को अब जल्द ही दुर्घटनाओं, धूल और प्रदूषण से मुक्ति मिल जाएगी। डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया के अथक प्रयास से दल्ली राजहरा की जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही बाईपास सड़क की मांग अंततः पूरी होने जा रही है।
शासन द्वारा बायपास एवं रिंग रोड निर्माण से संबंधित कार्यों को अपरिक्षित नवीन मद के रूप में शामिल किया गया है। जिसमें 18 किमी लंबी दल्ली राजहरा बायपास सड़क के निर्माण कार्य के लिए 500 लाख रुपए स्वीकृति दी गई है। इस कार्य के लिए वर्तमान बजट में अनिला भेड़िया के प्रयास से 100 लाख रुपए का प्रावधान किया जा चुका है। साथ ही दल्ली राजहरा शहर के मुख्य मार्ग को भी फोरलेन सड़क में तब्दील करने के लिए चार किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 500 लाख रुपए की लागत राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में शरूआती तौर पर 100 लाख रुपया रखा गया है। इनके अलावा डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में अनेको बड़े पुल पुलिया निर्माण एवं सड़कों की मरम्मत के लिए भी राशि की स्वीकृति दी गई है। जिसमें मुख्य रूप से कुसुमकसा की बस्ती से रेलवे स्टेशन के लिए पुल निर्माण महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी मांग थी जिसे पूरा करने में विधायक अनिला भेड़िया ने भागीरथी प्रयास किया और सफल भी रही है। दल्ली राजहरा सहित डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के नागरिक उनके इस प्रयास से हर्षित हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी अशोक बामेश्वर, रवि जायसवाल, के. ईश्वर राव, आशुतोष माथुर, रतिराम कोसमा, संतोष पांडे, विल्सन मैथ्यू, प्रशांत बोकाडे, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, अभय सिंह, तिलक मानकर, भूपेंद्र दिल्लीवार, सुमृत उर्वशा, रोशन पटेल, सूरज विभार, चंद्रप्रकाश सिन्हा, प्रीति सिन्हा, पूसई बाई, रुखसाना बेगम, टी. लक्ष्मी, रुक्मणी, किशोर महिंद्रा, अप्पू पप्पू पंजवानी, राकेश जायसवाल, दिनेश उर्वशा, संजय मेश्राम, जितेंद्र मेश्राम, जगदीश श्रीवास, राजकुमार साहू, जयप्रकाश आदि ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए विधायक अनिला भेड़िया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *