0 8वीं की परीक्षा में बेटी ने दिखाई शानदार प्रतिभा
जगदलपुर। एक कहावत है- यथा नाम, तथा गुण। जगदलपुर की एक बेटी ने इस कहावत को चरितार्थ और अपने नाम को सार्थक कर दिखाया है। सचमुच अद्वितीय है हमारे शहर की बिटिया रानी अद्वितीय जैन की प्रतिभा। नाम के अनुरुप प्रतिभा की धनी अद्वितीय जैन ने लोहा मनवाया दिया है अपनी प्रतिभा का आठवीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर। निर्मल विद्यालय जगदलपुर में कक्षा 8 की छात्रा अद्वितीय जैन जगदलपुर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हंसराज दीपचंद जैन परिवार की सदस्या है। धर्मपरायण रचना देवी जैन हेमंत कुमार जैन की सुपुत्री अद्वितीय जैन ने नगर के निजी शिक्षण संस्थान निर्मल विद्यालय जगदलपुर से कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में 95.78 प्रतिशत प्राप्त कर परिवार और समाज को गौरवांवित किया है। दिगंबर जैन समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष अनूप जैन एवं दिगंबर जैन समाज में महिला मंडल अध्यक्ष चौधरी कीर्ति जैन, वार्ड पार्षद उमा मिश्रा ने अद्वितीय जैन को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।