० छोटे देवड़ा के गरीबों को मिलेगा पीएम आवास
बकावंड। हर व्यक्ति को आशियाना उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का असर बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में दिखने लगा है। छोटे देवड़ा के सरपंच संतोष कुमार कश्यप ने इस दिशा में अनुकरणीय काम शुरू किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा के कई पात्र एवं गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। नतीजतन ये परिवार आज भी टूटी फूटी झोपड़ियों या खपरैल वाले छोटे छोटे कच्चे मकानों में गुजारा करने मजबूर हैं। आलम ये है कि गरीबी के कारण ये लोग झोपड़ियों और घरों की मरम्मत तक नहीं करा पाते। बारिश के दिनों में इन्हें भारी कष्टों के बीच समय गुजारना पड़ता है। नव निर्वाचित सरपंच संतोष कुमार कश्यप ने इन दीन दुखियारों की सुध ली है। श्री कश्यप ने गांव के हर गरीब और पात्र परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराने के दृढ़ संकल्प के साथ काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए छोटे देवड़ा पंचायत में नए सिरे से सर्वे कराया जा रहा है। गांव के जिस किसी पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है उसको आवास दिलाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रत्येक गरीब वंचित परिवार को लाभ मिलेगा।
क्या कहते हैं पंच परमेश्वर
इस संबंध में छोटे देवड़ा के सरपंच संतोष कुमार कश्यप, पंच किशन गोयल, बलराम गोयल, सोनू कश्यप, विषम, राजाराम का कहना है कि पंचायत के सभी पात्र परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की हर लोक कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने हम संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप गांव के हर बेघरबार परिवार को पक्की छत मुहैया कराने कटिबद्ध हैं और हमने इस दिशा में जमीनी तौर पर काम भी शुरू कर दिया है। सरपंच संतोष कुमार कश्यप और पंचों की इस शानदार पहल की प्रशंसा की जा रही है।