0 पूर्व विधायक मनीष कुंजाम समेत कई लोगों के ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू का छापा
0 कांग्रेस शासन काल के दौरान हुआ था 6 करोड़ 54 लाख का घपला
0 पूर्व विधायक कुंजाम ने ही उठाया था यह मामला
(अर्जुन झा)
जगदलपुर। बस्तर संभाग में हुए करोड़ों के तेंदूपत्ता घोटाले का जिन्न फिर बोतल से बाहर निकल आया है। इसे लेकर राज्य की जांच एजेंसियां एसीबी और ईओडब्ल्यू फिर एक्शन मोड में आ गई हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें बस्तर संभाग के सुकमा जिले में आज पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े प्रबंधकों के ठिकानों पर आज छापेमारी कर रही हैं।
सुकमा जिला मुख्यालय और कोंटा में गुरुवार सुबह से एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापामार करवाई चल रही है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के अलावा तेंदूपत्ता प्रबंधकों के यहां छापा मार करवाई की गई। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के खिलाफ तेंदूपत्ता बोनस वितरण की गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी। गुरुवार सुबह 6 बजे से जिले में फिर एकबार फिर एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई चल रही हैं। प्रबंधकों के घरों में रेड की गई है। साथ की पूर्व विधायक सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर में भी छापेमारी चल रही है। सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले घोटाले के आरोप लगे थे। ग्रामीण आदिवासी तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के लगभग 6 करोड़ 54 लाख रुपए से भी ज्यादा की राशि के गबन के आरोप लगे हैं। तेंदूपत्ता बोनस की यह राशि वर्ष 2021 और 2022 की बताई जा रही है। इस तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर मनीष कुंजाम बार बार जांच और कार्रवाई के लिए प्रशासन को आवेदन देते आए हैं। जिसके बाद जांच में सुकमा डीएफओ अशोक पटेल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित भी किया गया था। उसके बाद उनके घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की रेड पड़ी थी। अब सुकमा जिले के कांग्रेस नेता और सीपीआई नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बदले भी कार्रवाई कर रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनवा में सीपीआई के भाजपा का समर्थन नहीं करने के कारण मनीष कुंजाम के घर पर जांच टीमें भेजी गई हैं और उनको बदनाम करने की तैयारी की हैं।
इनके घर पर छापेमारी
छापेमारी एवं जांच पूर्व विधायक एवं सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, कोंटा प्रबंधक शरीफ खान, पलचलमा प्रबंधक वेंकट रवाना, फूलबगड़ी प्रबंधक राजे शेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिसीगुड़ा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबोर प्रबंधक महेंद्र सिंह, गोलापल्ली प्रबंधक सत्यनारायण पयाम व तेलंगाना मरईगुड़ा प्रबंधक सत्यनारायण पयाम के घरों पर चल रही है। विगत 8 मार्च को सुकमा डीएफओ अशोक पटेल के यहां छापा मार करवाई की गई थी। जहां से कैश और सोना बरामद हुआ था।