0 कहा- पारदर्शिता से हो समस्याओं का समाधान
जगदलपुर। सुशासन तिहार-2025 के आयोजन के संबंध में महापौर संजय पाण्डे ने अधिकारी कर्मचारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण सीमित अवधि में किया जाए। उन्होंने बताया सरकार शासन के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, प्रभावशीलता और जन-हितैषी प्रशासन की स्थापना को लेकर कटिबद्ध है।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे आम जनता से जुड़कर, उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य करेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार काम कर रही है। शासन प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता आए, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसका लाभ समाज के उन वर्गों को तत्परता से मिले, जिनके लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसको लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर प्रभावी पहल की जा रही है। मालूम हो कि यह तिहार प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस तिहार को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध चिन्हित स्थलों पर समाधान पेटी रखी गई है। लोग उसमें आवेदन डाल सकते हैं।