मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ में अब सुशासन का तिहार, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस!

रायपुर। प्रदेश में भाजपा की संगठनात्मक सक्रियता और सुशासन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार की शुरुआत हो चुकी है। 15 महीने की भाजपा सरकार ने पीएम मोदी के विज़न को जमीन पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

धान से लेकर ‘महतारी’ तक – योजनाएं सीधे जनता के द्वार

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी, महतारी वंदन योजना जैसी स्कीमें तेज़ी से लागू की गई हैं और सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए धरातल पर काम कर रही है। उन्होंने कहा हमने तय किया है कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार पूरी तरह से अमल कर रही है।

11 अप्रैल तक हर मंत्री, सांसद जनता के बीच – होगा औचक निरीक्षण

सीएम साय ने बताया कि 11 अप्रैल तक भाजपा के पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, और कार्यकर्ता प्रदेशभर में जनसंपर्क करेंगे, जनता की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा हम सिर्फ सत्ता नहीं, सेवा के भाव से मैदान में हैं।

कांग्रेस पर तीखा हमला – कथनी-करनी में अंतर, अब जनता का भरोसा नहीं बचा

गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस अधिवेशन तो करती रहती है, लेकिन अब न कथनी पर भरोसा है न करनी पर। आज कांग्रेस सिर्फ ब्राह्मणों से नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता से कट चुकी है। जनता का भरोसा पूरी तरह उठ चुका है।

वन नेशन वन इलेक्शन पर समर्थन – समय, धन और प्रशासनिक ऊर्जा की होगी बचत

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह विचार देशहित में क्रांतिकारी साबित होगा। हर कुछ महीनों में आचार संहिता लागू हो जाती है, काम रुक जाते हैं। एकसाथ चुनाव होंगे तो समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति इस दिशा में कार्यरत है, और छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव साथ कराकर पहल भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *