घरेलू विवाद बना खौफनाक त्रासदी, पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर खुद भी लगाई फांसी, गांव में मचा कोहराम!

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बेलगहना चौकी क्षेत्र के उमरिया गांव में एक मामूली घरेलू विवाद ने एक पूरे परिवार को बर्बादी की आग में झोंक दिया। बीती रात पहले पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया।

घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना पुलिस के साथ FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के लोग भी दहशत और हैरानी में डूबे हैं।

क्या है मामला?

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मृतक सुखलाल बैगा ने अपनी पत्नी कुंवारिया बाई से पैसे की मांग की थी। पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही पलों में इतना उग्र हो गया कि गुस्से में आकर सुखलाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया। मौके पर ही कुंवारिया की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद आत्मग्लानि या भय से भरकर सुखलाल ने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

गांव में पसरा मातम, पुलिस जुटी जांच में

इस दोहरी मौत ने पूरे उमरिया गांव को सदमे में डाल दिया है। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है – क्या इतना आसान है रिश्तों को यूं खत्म कर देना? पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *