सरपंच संघ की हुई बैठक

बकावंड। आज 8 अप्रैल को अटल समरसताभवन में सरपंच संघ की बैठक रखी गई। बैठक में जिसमें विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के विषय में विचार विमर्श किया गया। इसके बाद जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे एवं उपाध्यक्ष तरुण पांडे से मुलाकात की गई। इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष रीमाधर कश्यप, उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप, फूलमनी कश्यप, सचिव संतोष कुमार कश्यप, मीडिया प्रभारी नीलम कश्यप, कोषाध्यक्ष धनपति नाग, संयोजक संरक्षक चंपा सूर्यवंशी, तिलोत्तमा मोर्य, कार्यकारणी सदस्य अर्जुन कश्यप, खगेश्वर कर्मा, धनपति भारती, आसमती बघेल, हरचंद कश्यप, जितेंद्र बघेल, रमैया कश्यप, मनीराम भारती, महेश कश्यप, लीलावती कश्यप, लखमु नेताम, हेमलता नाग, लक्ष्मी, तुलसी भारती एवं सभी सरपंच सउपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *