0 गौ सेवा करता है दल्ली राजहरा का अयान
दल्ली राजहरा। संत बाबा बालकदास ने श्रीराम नवमी के अवसर पर गौमाता की सेवा करने वाले मुस्लिम युवक अयान अहमद को सम्मानित किया।
अयान अहमद ने कहा कि रामनवमी उत्सव समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में रामनवमी उत्सव समिति द्वारा मेरा सम्मान किया गया जिसके लिए में रामनवमी उत्सव समिति एवं किंग ऑफ दल्ली राजहरा विशाल मोटवानी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। सनातन धर्म हमेशा से ही सर्वधर्म का सम्मान करती आई है। इसी कड़ी में डौंडी लोहारा पाटेश्वर धाम के प्रमुख बाबा बालक दास ने रामनवमी के अवसर पर शहर के मुस्लिम युवक अयान अहमद को उनकी गौ सेवा से प्रभावित होकर उनका सम्मान किया।सम्मान से अभिभूत उक्त युवक अयान अहमद ने बताया कि बचपन से हम गाय की सेवा करते और उनको पालते आ रहे हैं। हमें गौ सेवा करके बड़ी खुशी होती है। बाबा ने मुझे सम्मान करके हमारे समाज को इस कार्य में आगे लाने के लिए प्रेरित करते रहने कहा है।मै बाबा बालक दास जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।