चैत्र नवरात्र पर माता शीतला मंदिर दल्ली राजहरा में महाआरती, कन्याभोज व विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

0  नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू व पार्षद हुए आयोजन में शामिल 
दल्ली राजहरा। माता शीतला मंदिर कच्चे दफाई वार्ड क्रमांक 14, 15, 16 व 17 में विगत 55 वर्षों से लगातार ज्योति कलश व ज्योत जंवारा की स्थापना की जा रही है। चैत्र नवरात्र पर्व पर माता शीतला मंदिर में महा आरती के बाद कन्या भोज कराया गया। रात्रि में वार्ड वासियों व नगरवासियों हेतु महाभंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में लगभग 6 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
माता शीतला मंदिर में चैत्र नवरात्र में 9 दिनों तक बैगा एवं माता के भक्तों ने उपवास रखकर तथा माता शीतला की भक्ति करने वाले लोगों ने अष्टमी के हवन के बाद अपना व्रत खोला। माता भक्तों ने 9 दिनों तक विधि- विधान से विशेष पूजा अर्चना की। प्रतिदिन मंदिर में भक्तों की लगातार उपस्थिति बनी रही। माता शीतला सेवा समिति ने माता शीतला मंदिर में विशाल महाभंडारा हेतु सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। पंचमी पूजन, अष्टमी पूजन व विशाल महाभंडारा के दिन नगर पालिका परिषद- दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तोरण लाल साहू, वार्ड-15 के पार्षद तरुण कुमार साहू, वार्ड-16 के पार्षद पवेंद्र कुमार कोडप्पा, वार्ड-17 की पार्षद रेखा दारासिंह व तहसील साहू समाज के उपाध्यक्ष रेखूराम साहू की उपस्थिति रही। माता शीतला सेवा समिति के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तोरण लाल साहू से सांस्कृतिक कला मंच हेतु 5 लाख व वार्ड क्रमांक 15 पार्षद तरुण साहू से ज्योति कलश भवन हेतु 1.50 लाख, वार्ड 16 पार्षद पवेन्द्र कोडप्पा से बाउंड्री वाल व बरामदा सीमेंटकरण हेतु 1.50 लाख व वार्ड 17 पार्षद रेखा दारा सिंह से प्रवेश द्वार हेतु 1.50 लाख की मांग की। अतिथियों ने बहुत जल्द इन मांगों को पूरा करने का समिति को आश्वस्त किया। चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी चारों वार्डों के निवासियों, दल्ली राजहरा के नगरवासियों एवं दानदाताओं के साथ ही माता शीतला सेवा समिति के प्रमुख रूप से शंकर साहू, भूषण यादव, योगेश यादव, जगमोहन राणा, रमन यादव प्रमुख बैगा, शंकर महाराज बैगा, दीक्षित महाराज, बलराम कुमार सेवक, परदेशी राम कटिंगल, चितरंजन यादव, भोला मानिकपुरी, पप्पू यादव, ईश्वर कोडप्पा, महादेव साहू, जोहतरीन साहू, कुमारी किरण, कुमारी भूमिका,श्रीमती अलका, कुमारी अंकिता, जूनियर माता शीतला सेवा समिति के सदस्यों का योगदान रहा। यह जानकारी शंकर साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *