युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न, छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर रहे मौजूद

जगदलपुर। युवा संवाद 2047 एक संवाद सत्र का आयोजन सोमवार को जगदलपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। युवा संवाद को एक ही वाक्य में परिभाषित किया जा सकता है। युवाओं के लिए, युवाओं द्वारा एवं युवाओं का। यह संवाद युवाओं के बीच एक और असंरचित चर्चा हुई।

युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा युवा संवाद भारत 2047 के दौरान संवाद और चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान घोषित पंच प्रण की थीम पर आधारित है. विकसित भारत का लक्ष्य, राष्ट्रीय एकता और एक जुटता, औपनिवेशिक मानसिकता का निशान मिटाए, नागरिकों में कर्तव्य की भावना एवं अपनी विरासत और परंपरा पर गर्व करें।
युवा संवाद पहल पर उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल करके देशभक्ति की भावना और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को फिर से जगाना है। इससे देश के युवाओं में युवा शक्ति को प्रदर्शित करने और पांच संकल्पों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। भारत सरकार और राज्य सरकार के युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओ को दी और उनसे अपेक्षा की इसमें बस्तर क्षेत्र के अनुसार जो बदलाव या सुझाव युवाओं के द्वारा दिए जाएंगे उसको युवा नीति में समाहित कर राज्य की एक सशक्त युवा नीति तैयार की जाएगी।
पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा ने कहा राष्ट्र निर्माण मे एकता और अखंडता की आवश्यकता और नागरिकों के कर्तव्य और जिम्मेदारी के बारे में बताया। राणा ने कहा कैसे युवाओं को महान नेताओं और अच्छे नागरिकों के रूप में आकार देने और उन्हें इस देश की विभिन्न सामाजिक आर्थिक समस्याओं के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए पांच संकल्पों के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए। हम एक बेहतर भारत का निर्माण कर सके। अविनाश श्रीवास्तव ने भी अपनी बातें रखी।
इस कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के एनएसएस कैडेट एवं नर्सिंग कॉलेज के युवाओं ने भाग लिया। युवा आयोग द्वारा युवाओं को अपने विचार रखने के लिए पंपलेट वितरित किए गए जिसमें युवाओं ने युवा संवाद कार्यक्रम के तहत अपने विचार छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग को लिखित में दिए।
युवा संवाद के संक्षिप्त कार्यक्रम में एनएसएस के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर नीता बाजपेई, बस्तर के एनएसएस प्रभारी पटेल, नेहरू युवा केंद्र की युवा समन्वयक में अंजलि, शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी वेद प्रकाश सोनी, चंद्रमोहन वर्मा,श्रवण साहू, कोटेश्वर नायडू, सहायक संचालक खेल युवा कल्याण राजेंद्र डेकाडे,दंतेश्वरी कॉलेज की एनएसएस प्रभारी प्रिंसी दुग्गा, क्रीड़ा अधिकारी,लिलेश देवांगन, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *