0 युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर के मुख्य आतिथ्य में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 7 अप्रैल को टाउन हॉल जगदलपुर में किया गया। युवा से संवाद कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स एवं नर्सिंग कॉलेज के युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अविनाश श्रीवास्तव, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य संग्राम सिंह राणा ने युवाओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उनसे अपेक्षा की कि इसमें बस्तर क्षेत्र के अनुसार जो बदलाव या सुझाव युवाओं के द्वारा दिए जाएंगे उनको युवा नीति में समाहित कर राज्य की एक सशक्त युवा नीति तैयार की जाएगी। युवा आयोग द्वारा युवाओं को अपने विचार रखने के लिए फार्म वितरित किए गए। युवाओं ने युवा संवाद कार्यक्रम के तहत अपने विचार छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग को लिखित में दिए।
युवा संवाद के संक्षिप्त कार्यक्रम में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, सदस्य संग्राम सिंह राणा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, एनएसएस की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नीता वाजपेयी, बस्तर के एनएसएस प्रभारी श्री पटेल, नेहरू युवा केंद्र की युवा समन्वयक अंजलि, शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी वेदप्रकाश सोनी, चंद्रमोहन वर्मा, श्रवण साहू, कोटेश्वर नायडू, सहायक संचालक खेल युवा कल्याण राजेंद्र डेकाटे, दंतेश्वरी कॉलेज की एनएसएस प्रभारी प्रिंसी दुग्गा, क्रीड़ा अधिकारी, लिलेश देवांगन उपस्थित थे।