राजनांदगांव में जुए का बड़ा अड्डा ध्वस्त! 12 जुआरी रंगे हाथों धराए, लाखों की नकदी और बाइक जब्त

डोंगरगांव। छत्तीसगढ़ में जुएबाजों की शामत आ गई है! डोंगरगांव थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मारगांव के बांध किनारे चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 12 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। ये सभी 52 पत्ती ताश पर दांव पर दांव लगा रहे थे, लेकिन पुलिस की चक्रव्यूह जैसी घेराबंदी में फंसकर सलाखों के पीछे पहुंच गए।

मौके से जब्त हुआ माल – आंकड़ों ने उड़ाए होश!

₹1.39 लाख नकद राशि

12 मोटरसाइकिल

11 मोबाइल फोन

यह ताबड़तोड़ कार्रवाई एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर और एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में की गई। मौके पर छापेमारी की कमान प्रशिक्षु डीएसपी ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास और लालबाग थाना टीम ने संभाली।

गिरफ्तार जुआरी – गांव-शहर से लेकर कस्बों तक फैला जुए का नेटवर्क

  1. विवेक कुमार – डोंगरगांव
  2. अनुप कुमार – महराजपुर
  3. आनंद शर्मा – राजनांदगांव
  4. प्रेमलाल डोंगरे – गाताटोला
  5. जितेंद्र सेन – डोंगरगांव
  6. विकास सतनामी – अर्जुनी
  7. विकास मेश्राम – राजनांदगांव
  8. चंदूराम ठाकुर – गिदर्री
  9. चंद्रकांत लरिया – बलदेवबाग
  10. लम्बोदर सोनी – गैंदाटोला
  11. रोशन कुंवर – डोंगरगांव
  12. अशोक सिन्हा – तुलसीपुर, राजनांदगांव

फरार आरोपी भी पुलिस के रडार पर

जुए की महफिल में शामिल रहे चार आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ भी कस ली है शिकंजा:

  • गोलू सिन्हा – कोकपुर
  • विनोद राय – अर्जुनी
  • लल्लू यादव – मोतीपुर
  • शिवा सिन्हा – ममतानगर, राजनांदगांव

इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *