0 हैंडपंपों से निकलता है आयरन युक्त पानी
0 इंसान और जानवर सभी हो रहे हैं परेशान
जगदलपुर। जिला मुख्यालय जगदलपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत नानगुर में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। पानी की समस्या से आम जानता तो परेशान है ही, गांव में तालाब नही होने के कारण मवेशी भी काफ़ी परेशान हैं।
ग्राम पंचायत नानगुर के उप सरपंच महेंद्र सेठिया ने बताया कि पंचायत में 15 हैंडपंप हैं, जिनमें से आयरन युक्त पानी निकलता है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी जा चुकी है परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान ही नही दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत नांनगूर में पिछले वर्ष से निर्माणाधीन टंकी अधूरी पड़ी है। निर्माण कार्य अभी भी नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत नानगुर में पानी का और कोई व्यवस्था नहीं है विभागीय अधिकारियों से निवेदन है की तत्काल इस पानी टंकी का निर्माण कराया जाए जिससे ग्राम वासियों को पानी का व्यवस्था हो सके अन्यथा इस संबंध में राज्य सरकार से शिकायत की जायेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी ग्राम पंचायत उप सरपंच महेंद्र सेठिया।