रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, डॉ. शिवकुमार डहरिया की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महादेव ऐप के संचालकों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पूरा संरक्षण प्राप्त है। बघेल ने आरोप लगाया कि सीबीआई द्वारा किए गए छापों के बावजूद महादेव ऐप के दोनों प्रमुख सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में आराम से रह रहे हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
भूपेश बघेल ने कहा, हमने महादेव ऐप के खिलाफ मार्च 2022 में पहली एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन आज तक इस ऐप पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। सीबीआई और ईडी दोनों महादेव ऐप के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय हमारे ऊपर ही आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के शासन के बाद से कोई उल्लेखनीय कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे स्पष्ट है कि भाजपा महादेव ऐप के संचालकों को संरक्षण दे रही है।
भूपेश बघेल ने कहा महादेव ऐप के संचालकों को दुबई में आराम से घूमने दिया जा रहा है, जबकि हमारे शासनकाल में हमने कई ठोस कदम उठाए थे, जिनमें सैकड़ों गिरफ्तारियां, बैंक खातों का सील होना और सट्टेबाजों के गैजेट्स का जब्त होना शामिल है। इसके बावजूद महादेव ऐप का कारोबार बढ़ता जा रहा है, तो यह सवाल उठता है कि कहीं न कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इन्हें संरक्षण मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा अगर हमें संरक्षण देना होता तो हम कार्रवाई क्यों करते? हमने ही महादेव ऐप के खिलाफ सबसे पहली कार्रवाई की थी, लेकिन अब हमारी ही कार्रवाई को सवालों के घेरे में लाया जा रहा है।
बघेल ने सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी पर भी सवाल उठाए कल जब सीबीआई मेरे रायपुर स्थित शासकीय निवास पर पहुंची, तो मुझे बिना सूचना दिए कार्रवाई की गई। और यह सब नाटकीयता के तहत किया गया, ताकि मीडिया में इसे दिखाया जा सके। यह पूरी कार्रवाई मेरे खिलाफ एक षडयंत्र प्रतीत होती है।
महादेव ऐप के संचालकों की गिरफ्तारी में लापरवाही पर बोलते हुए, बघेल ने कहा, दुबई में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने वानुआतु की नागरिकता ले ली है, जहां भारत की प्रत्यार्पण संधि नहीं है। इससे यह साफ होता है कि इन दोनों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा यह सब कुछ भाजपा सरकार की मदद से चल रहा है। हमने इन पर कार्रवाई की, अब हमें ही निशाने पर लिया जा रहा है। यह कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की एक साजिश है।
पत्रकार वार्ता में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, नीरज पांडेय, अरूण ताम्रकार उपस्थित थे।