रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने तंज कसा जब हमने ही इस पर कड़ी कार्रवाई की थी, तो अब हमें संरक्षण देने का आरोप क्यों लगाया जा रहा है? यह किस तरह की जांच है
बघेल ने आगे कहा महादेव एप के बारे में देश में कोई नहीं जानता था। हमारी सरकार में ही 74 FIR दर्ज हुईं, 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं, और 2000 से अधिक बैंक अकाउंट सीज किए गए। हमने ही गूगल को पत्र लिखकर इस एप को प्ले स्टोर से हटवाया।
उन्होंने ईडी पर भी हमला करते हुए कहा कि एजेंसी ने झूठी खबर फैलाई कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार हो गए हैं, जबकि वे वहाँ शिवकथा की जजमानी करते हुए पाए गए। तो ये कैसी जाँच है? पूर्व मुख्यमंत्री ने यह सवाल भी उठाया।
इसके अलावा भूपेश बघेल ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया कि सीबीआई अधिकारियों ने न तो मेरे रायपुर स्थित शासकीय आवास में कोई सूचना दी और न ही भिलाई निवास में। मेरी अनुपस्थिति में मेरे शासकीय आवास में बिना सूचित किए प्रवेश करना पूरी तरह से अनाधिकृत है। क्या भाजपा अब सीबीआई के माध्यम से कोई षड्यंत्र रच रही है?